आबिद अली, फहीम अशरफ और जुनैद खान को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। टीम का एलान मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने गद्दाफी स्टेडियम में किया। यकीनन 33 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वहाब रियाज का नाम चौंकाने वाला है।
पाकिस्तान के लिए 79 वनडे मैचों में 34.34 के औसत 102 विकेट लेने वाले इस तूफानी गेंदबाज ने दो साल पहले अपना आखिरी वन-डे खेला था। वह भारत के खिलाफ बर्मिंघम में 4 जून 2017 को वन-डे मैच खेले थे।
जुनैद खान हालांकि वह 2011 और 2015 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने 12 मैचों में 21.91 के औसत से 24 विकेट लिए थे और सर्वोच्च प्रदर्शन 46 रन देकर पांच विकेट लेना रहा।
2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से पाकिस्तान का वन-डे में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसे हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मुकाबलों की वन-डे सीरीज में 0-5 की शिकस्त झेलनी पड़ी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के हाथों उसे 2-3 से मात मिली। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज 1-1 से बराबर रही। इसके अलावा पाकिस्तान की टीम एशिया कप के फाइनल में क्वालिफाई नहीं कर पाई थी। यूएई में ऑस्ट्रेलिया ने 5-0 से क्लीन स्विप किया था तो अब इंग्लैंड ने भी 4-0 से सूपड़ा साफ किया है।
विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम: सरफराज अहमद (कप्तान व विकेटकीपर), बाबर आजम, फ़खर ज़मान, इमाम उल हक, हैरिस सोहेल, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शोएब मलिक और वहाब रियाज।
Leave a Reply