
नई दिल्ली। हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले ने भारत और पाकिस्तान के बीच लगी नफरत की आग भी भड़का दिया है। इसी बीच एक रैप तेजी से वायरल हो रहा है। इस रैप को पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर बुशरा अंसारी ने तैयार किया है। जो काफी दिलचस्प है। ये वीडियो यूट्यूब् पर काफी पसंद किया जा रहा है दरसअल, इस रैप के जरिए पाकिस्तानी कलाकारों ने दोनों मुल्क के लोगों से शांति की अपील की है। रैप को पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस वीडियो को 3 अप्रेल को पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक करीब 13 लाख लोग देख चुके हैं। इस रैप का टाइटल है, ‘Humsaye maa jaye’.रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीडियो में बुशरा अंसारी के साथ आसमा अब्बास ने परफॉर्म किया है। वहीं इस रैप को नीलम अहमद बशीर ने लिखा है। इसमें दोनों कलाकारा अलग-अलग गानें पर डांस करती नजर आ रही हैं। वहीं दिखाया गया है कि इसमें एक दीवार है जिसके एक तरफ हिंदुस्तान और दूसरी तरफ पाकिस्तान है।
Leave a Reply