पाकिस्तान के राष्ट्रपति को नोटिस दिए जाने का वहां विरोध शुरू हो गया है. पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी ने कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि ट्विटर भी भारत की मोदी सरकार का मुखपत्र बन गया है. ट्विटर ने हमारे राष्ट्रपति को नोटिस भेजा है! यह बेहद हास्यापद है.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने कश्मीर के ताजा हालात पर एक वीडियो विदेशी मीडिया को ट्वीट किया था. इस वीडियो में जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद की स्थिति को दिखाया गया था. दूरसंचार मंत्री मुराद सईद ने रविवार को कहा कि उन्हें माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट से नोटिस मिला है कि उनके ट्वीट ने भारतीय कानूनों का उल्लंघन किया है.
पाकिस्तान की मानवाधिकार मंत्री शिरीन माजरी ने नोटिस पर जताया विरोध
पिछले कुछ दिनों में करोड़ों पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स ने शिकायत दर्ज कराई है कि उनके खातों को तब बंद कर दिया गया जब वह कश्मीरियों के पक्ष में बात कर रहे थे या भारतीय मानवाधिकारों के हनन को उजागर करने की बात कर रहे थे. ट्विटर ने कथित तौर पर कश्मीर की स्थिति पर टिप्पणी करने वाले 200 पाकिस्तानी खातों को सस्पेंड कर दिया है.
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने रविवार को कहा था कि सरकार ने ट्विटर और फेसबुक के समक्ष कश्मीर मुद्दे पर पोस्ट करने वाले अकाउंट्स के निलंबित होने का मुद्दा उठाया है. ट्विटर से की गई शिकायत की जानकारी देते हुए डिजिटल मीडिया से संबंधित प्रधानमंत्री के मुख्य सहायक अर्सलान खालिद ने डॉन न्यूज को बताया कि पाकिस्तान टेलीकम्यूनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) ने सोमवार को ट्विटर के क्षेत्रीय कायार्लय में एक शिकायत दर्ज कराई है.
Leave a Reply