मथुरा। शनिवार को मंडी रामदास, गली भार्गव और मनोहरपुरा में पांच और नए मामले सामने आए है, पॉजीटिव रिपोर्ट आने से लोगों की धड़कनें बढ़ने लगी हैं। लोग दशहत में कहीं आगरा से जैसे स्थिति मथुरा में न हो जाए। अब मथुरा में शहर में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 44 हुई है। जबकि पांच लोग कोरोना से मुक्त हुए है, अब तक तीन लोगों की मौत हुई है।
शनिवार दोपहर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहर लाल मेडिकल कॉलेज स्थित लैब से 15 लोगों की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को मिली, जिसमें पांच लोगों के संक्रमित से ग्रसित होने की पुष्टि हुई। सीएमओ डॉ. शेर सिंह ने बताया कि मनोहरपुरा स्थित मदरसे से पांच छात्रों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से एक 16 वर्ष के छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। वहीं गली भार्गव से तीन लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 70 वर्ष की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। उधर, गली भार्गव से आठ लोगों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव मिले। इन तीनों सदस्यों की उम्र 38 से 40 वर्ष के आसपास बताई जा रही है। यह सभी पांचों लोग पूर्व में वृंदावन के कृष्णा कुटीर में क्वारंटाइन किए जा चुके थे। क्योंकि इनके परिवार के सदस्य तथा मदरसे में एक छात्र पूर्व में ही कोरोना पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 44 पर पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि अभी तक चार कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि छह मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं।
Leave a Reply