मथुरा। एक्सप्रेसवे के किनारे गोलियों से भूनकर की गई युवक की हत्या आठ बीघा जमीन के लिए की गई थी। हत्या में परिवार के लोगों का हाथ होना पाया जा रहा है। पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आए हैं। दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही सुरीर पुलिस मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए अलीगढ़ और उसके आसपास दबिश दे रही है।
कोतवाली सुरीर के गांव हरनौल निवासी पंकज (24) पुत्र पप्पू की आठ मई को एक्सप्रेसवे के किनारे गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अज्ञात में मुकदमा दर्जकर सुरीर पुलिस खुलासे में जुटी है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए दो लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस की शुरुआती जांच में हत्या आठ बीघा जमीन के लिए की गई है। इस हत्याकांड में परिवार के लोगों के शामिल होने से इंकार नहीं किया जा सकता। फिलहाल पुलिस जांच में आए मुख्य आरोपी को पकड़ने को अलीगढ़ और आसपास के इलाके में दबिश दे रही है। उम्मीद की जा रही है कि हत्याकांड का खुलासा जल्द कर दिया जाएगा। सीओ मांट राकेश कुमार ने बताया कि हत्याकांड में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच और पूछताछ में आए मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें अलीगढ़ में दबिश दे रही है।
Leave a Reply