पार्टी नेता हार्दिक पटेल की अनशन पर तबीयत बिगड़ी

नई दिल्ली। गुजरात के पाटीदार नेता और युवाओं के दिलों में खासी जगह बनाने वाले हार्दिक पटेल 25 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हुए हैं। बता दें कि बीते कुछ दिनों में उनकी तबीयत लगातार खराब होती गई है। इस बीच अब खबर आ रही है कि शुक्रवार को खोडलधाम ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश पटेल हार्दिक से मुलाकात करने पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नरेश पटेल से मुलाकात के बाद हार्दिक पटेल को अस्पताल ले जाया जा रहा है। जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि नरेश पटेल लेउवा पटेल नेता हैं, उनकी पाटीदार समुदाय में काफी पहुंच है। गुजरात विधानसभा चुनाव के समय जब पाटीदार आंदोलन अपने चरम पर था, तब भी कई बार नरेश पटेल ने हार्दिक से मुलाकात की थी। हार्दिक पटेल पाटीदारों को आरक्षण, नौकरियों को लेकर 14 दिन से अनशन पर हैं। इस दौरान उनका वजन भी कई किलोग्राम तक गिरा है। इस अनशन की वजह से उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती गई। जिसके बाद अब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि गुरुवार को ही हार्दिक ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि अगर मैं मर भी जाऊंगा, तो भी बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*