घमासान: हम बड़े दिल वाले हिंदू हैं, कुछ लोग तंग दिल वाले हिंदू हैं: केसी त्यागी

बिहार। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बयान पर बिहार में सियासत गरमा गई है। जेडीयू ने पलटवार करते हुए गिरिराज सिंह को तंग दिल वाला हिंदू करार दिया है। पार्टी के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह को जवाब देते हुए कहा कि अब चुनाव खत्म हो गया है और वह अपने पशुपालन विभाग पर ध्यान दें. बता दें कि गिरिराज सिंह ने फेसबुक पर इफ्तार पार्टी से जुड़ी कुछ तस्‍वीरें शेयर कर नेताओं पर निशाना साधा था।

केसी त्यागी ने गिरिराज सिंह के शेयर किए हुए चार फोटो पर कहा कि मैं उन्हें पांचवां फोटो भेज रहा हूं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आबूधाबी में सबसे बड़ी मस्जिद में वहां के शेख जाहिद और इमाम के साथ घूमते और बात करते दिख रहे हैं. पीएम मोदी ने सबका विश्वास जितने का संकल्प लिया है और आबूधाबी की तस्‍वीर उसका प्रतीक है।

जेडीयू नेता ने कहा कि नीतीश कुमार और सुशील मोदी उनके उसी मिशन के साथ हैं, जिसमें सबका विश्वास जीतना है. हमलोग फिराक दिल वाले बड़े दिल वाले हिंदू हैं, कुछ लोग तंग दिल वाले हिंदू हैं.हमलोग अष्टमी भी मनाते हैं और फलहार भी करते हैं. केसी त्‍यागी ने कहा, ‘मैं अगले साल फलहार पर मुस्लिम, सिख और ईसाई नेताओं के साथ गिरिराज सिंह को निमंत्रित करूंगा. नवरात्र का व्रत हमलोग सब साथ रखेंगे और उसमें वह भी शामिल हों. हम प्रधानमंत्री का अनुकरण कर रहे हैं.’

केसी त्यागी ने कहा कि अब चुनाव हो खत्म हो गया है और अब गिरिरराज सिंह अपने पशुपालन विभाग पर ध्यान दें. अब वोटों की भी बात नहीं है जो ऐसे बयान से वोट बटोरे जाएं. सरकार वोटों से बनती है और देश सभी की अनुमति से चलता है.

एनडीए और महागठबन्धन के सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी कह चुके हैं कि हम एनडीए के पार्ट हैं और हम सार्वजनिक समारोह में जाते रहेंगे. राबड़ी देवी, गिरिराज सिंह सबके यहां समारोह में जाएंगे. हम सभी धर्मों के पर्व त्योहार में जाएंगे.

मंगलवार को गिरिराज सिंह ने ट्विटर और फेसबुक पर इफ्तार की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा था कि कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फोटो आते. अपने धर्म-कर्म में हम पिछड़ जाते हैं और दिखावा में आगे रहते हैं.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*