नई दिल्ली। बिहार में एईएस का कहर अभी भी जारी है. गुरुवार को मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच अस्पताल में एक और बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस मौत के साथ ही बिहार में एईएस से हो रही मौत का आंकड़ा 153 जा पहुंचा है जिसमें से अकेले मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा 119 बच्चों की मौत हुई है.
500 से अधिक बच्चे प्रभावित
एसकेएमसीएच में तीन और केजरीवाल अस्पताल में एक बच्चे ने दम तोड़ा है. बुधवार की शाम से SKMCH में 11 और केजरीवाल में दो नए मरीज भर्ती हुए है. इस बीमारी से अबतक 500 से ज्यादा बच्चे प्रभावित हुए हैं. भागलपुर की बात करें तो AES इंसेफ्लाइटिस से चार बच्चों की मौत हुई है जिमसें तीन बच्चों की JLNMCH में मौत हुई है जबकि चौथे बच्चे की देर रात अस्पताल पहुंचने पर परिसर में ही मौत हो गई.
मौत का आंकड़ा
बेतिया में एक, सीवान में एक, भोजपुर में एक, बेगूसराय में एक, भागलपुर के JLNMCH में AES से 4 बच्चों की मौत हुई है. वहीं शिवहर में AES से 2 बच्चों की, पटना के PMCH में 1 बच्चे की मोतिहारी में 7 बच्चों की समस्तीपुर में अब तक 5 बच्चों की, हाजीपुर में अबतक 11 बच्चों की मौत हुई है.
Leave a Reply