नई दिल्ली। बिहार से एक बड़ी खबर सामने आई है। कहा जा रहा है लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की गाड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इस हादसे में तेजप्रताप यादव को चोटे आई हैं. फिलहाल, उन्हें इलाज के लिए पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है. सूचना के मुताबिक, दुर्घटना में तेजप्रताप की गाड़ी बुरी तरह से डैमेज हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, राजद नेता तेजप्रताप यादव और छात्रों की गाड़ी आपस में टकरा गई थी. इस भीषण टक्कर में तेजप्रताप समेत कई लोगों को चोटें आई हैं. दुर्घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. एस्कॉर्ट की गाड़ी से घायलों को हॉस्पिटल ले जाया गया है. स्थानीय लोगों की माने तो दूसरी गाड़ी पर बीआईटी मेसरा के छात्र सवार थे.
ईको पार्क के पास हुई दुर्घटना
सूत्रों के मुताबिक, तेजप्रताप अपने समर्थकों के साथ कहीं जा रहे थे. इसी दौरान ईको पार्क के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार से उनकी गाड़ी की टक्कर हो गई. तेजप्रताप के पैर में हल्की चोट आई है. उनकी गाड़ी में बैठे 4 लोग घायल हो गए. वहीं दूसरी गाड़ी में बैठे दो अन्य लोगों को भी गंभीर चोटें आई हैं. घटना शुक्रवार करीब दो बजे की है. सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, जप्रताप को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है.
वहीं, प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि दोनों गाड़ियों की रफ्तार करीब 100 किलोमीटर/ प्रति घंटे से ज्यादा थी. ड्राइवर की सूझबझ से बड़ा हादसा होने से बच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
Leave a Reply