अभिनेत्री पायल घोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। उन्होंने आशंका जताई है कि ‘बॉलीवुड माफिया’ न सिर्फ उनकी हत्या कर सकता है, बल्कि उस हत्या को आत्महत्या का रूप भी दे सकता है। ऋचा चड्ढा द्वारा मानहानि के केस का सामना कर रहीं अभिनेत्री पायल घोष अपने छोटे से करियर में जूनियर एनटीआर और ऋषि कपूर जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं। वो टीवी सीरियल ‘साथ निभाना साथिया’ का भी हिस्सा रही हैं।
आमिर की बेटी पिछले चार साल से डिप्रेशन से लड़ रही हैं इरा, वीडियो शेयर कर कहा
हाल ही में वो फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप पर बलात्कार का आरोप लगा कर सुर्ख़ियों में आई थीं, जिसके बाद अब उन्हें अपनी जान का डर सता रहा है। उन्होंने कहा कि पूरा का पूरा ‘बॉलीवुड गैंग’ उन्हें दबाने और अपमानित करने में लगा हुआ है। अभिनेत्री पायल घोष ने प्रधानमंत्री कार्यालय और नरेंद्र मोदी के हैंडल्स को ट्विटर पर टैग करते हुए अपनी हत्या की आशंका जताई। उन्होंने कहा कि उनकी हत्या को कुछ भी साबित किया जा सकता है।
खुलासा: शादी के नाम पर मानव तस्करी का जरिया बन रहीं लड़कियां! हैरान करने वाली रिपोर्ट
इससे पहले अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने दावा किया था कि वो पायल घोष के खिलाफ मानहानि का मामला जीत चुकी हैं लेकिन घोष ने इस दावे को नकारते हुए उन्हें फटकार लगाई थी। अपने आरोप में तीन अभिनेत्रियों का नाम लेने की बात पर पायल घोष ने कहा कि ये उनके नहीं बल्कि अनुराग कश्यप के शब्द थे। उन्होंने कहा कि ‘स्मैश पैट्रिआर्की’ की बात करने वाला आदमी जब किसी लड़की के सामने इस तरह से तीन अन्य महिलाओं के नाम ले सकता है तो आप समझ सकते हैं कि वो किस किस्म का व्यक्ति है।
कंगना से रिश्ते और ड्रग्स पर बोले अध्ययन सुमन- में अंधेरे में वापस नहीं जाना चाहता, मुझे मत घसीटो’
पायल घोष ने ‘SpotBoye’ से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने इस चीज को सार्वजनिक कर के ये दिखाने की कोशिश की है कि जब अनुराग कश्यप उनके सामने इन तीनों के नाम ले सकते हैं तो दूसरों के सामने भी ऐसे ही करते होंगे। उन्होंने पूछा कि क्या इससे उनकी छवि को नुकसान नहीं पहुँचता? ऋचा चड्ढा से माफ़ी माँगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोर्ट में जज ने ही इस मामले में सेटलमेंट करने की सलाह दी।
Leave a Reply