आईटी एक्ट के तहत जेल होकर आईं एक्ट्रेस पायल रोहातगी बाहर आने के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. ऐसे में अब पायल ने आते ही एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पर हमला बोल दिया है. दरअसल स्वरा भास्कर शुरू से ही नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) का विरोध कर रही हैं. इसके विरोध के लिए स्वरा भास्कर दिल्ली आकर लोगों का समर्थन भी करते हुए नजर आईं. हाल ही में स्वरा भास्कर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रही हैं कि उनके पास न बर्थ सर्टिफिकेट है और न ही पासपोर्ट. स्वरा को उनके इस वीडियो के लिए जमकर ट्रोल भी किया जा रहा है.
पायल रोहातगी ने स्वरा भास्कर का यही वीडियो रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘राम राम जी, मजा आ जाएगा अगर इसका नाम एनआरसी में नहीं हेागा क्योंकि शायद यह अपने परिवार से बिछड़ गई है. रोहिंग्या लगती है… शायद घबरा गई है पगली क्योंकि इसके पास न डिग्री है और न ही कोई प्रोपर्टी, निकालो बाहर इसे..’
Ram Ram ji ???? मज़ा आ जाएगा अगर इसका नाम NRC में नहीं होगा क्यूँकि शायद यह अपने परिवार से बिछड़ गयी है ???? रोहिंग्या लगती है ????शायद घबरा गयी है पगली ???? क्यूँकि इसके पास ना degree है ना की कोई property ???? निकलो बाहर इसे ???? #payalrohatgi pic.twitter.com/yVZXHkadER
— PAYAL ROHATGI & Team- Bhagwan Ram Bhakts (@Payal_Rohatgi) January 4, 2020
बता दें कि स्वरा को उनके इस वीडियो के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है. एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा, ‘अगर तेरे पास पासपोर्ट नहीं है तो विदेश कैसे जाती है.’
An apt and clear response to #SwaraBhaskar 's crazy talk. Well done @Soumyadipta ???? https://t.co/fvfJgRaLbV
— Isha Team (@Ishagroup) January 5, 2020
So @ReallySwara travels abroad but can't prove she is a citizen of India:#SwaraBhaskar pic.twitter.com/8x2LnfalkT
— BihariBabu (@mayanksledger) January 5, 2020
As #SwaraBhaskar said, "she has no any legal document to prove her citizenship".
Please understand she meant to say,
– She casts her vote without voter id.
– She visits Italy without passport.???? ???? ???? pic.twitter.com/amzzo2Dtqw— Prashant Padhihary️???????? (@p_padhihary) January 5, 2020
बता दें कि पायल को सोशल मीडिया पर गांधी-नेहरू परिवार पर आपत्तिजनक पोस्ट करने की वजह से उन्हें राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने 24 दिसंबर तक के लिए पायल रोहतगी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई.
Leave a Reply