
नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है। रविवार को जहां चिल्ला बॉर्डर से किसान हटे वहीं राजस्थान के किसानों ने जयसिंहपुर-खेड़ा बॉर्डर पर डेरा डाल दिया। आज कानूनों के खिलाफ किसान भूख हड़ताल कर रहे हैं।
पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला को आपस में जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर पर पंजाब की सीमा में नेशनल हाईवे 1 पर पंजाब कांग्रेस द्वारा किसानों के समर्थन में प्रदर्शन किया जा रहा है। इस प्रदर्शन में पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ के साथ साथ पंजाब कांग्रेस के कई नेता, पंजाब सरकार के मंत्री और विधायक शामिल है। शंभू बॉर्डर पर ये एकमात्र प्रदर्शन कांग्रेस की अगुवाई में चल रहा है और इसके अतिरिक्त किसान संगठनों की और से ना तो कोई मंच लगाया गया है और ना ही कोई प्रदर्शन हो रहा है।
बिलों में कुछ जोड़ना मुमकिन है, हां या ना में जवाब मुश्किल: कृषि राज्यमंत्री
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मैं किसानों से अपील करता हूं कि सरकार के साथ बैठकर बात करें और मुद्दे का हल निकालें। अगर किसान चाहते हैं कि इन बिलों में कुछ जोड़ा जाए तो यह मुमकिन है। लेकिन उत्तर सिर्फ हां या ना में नहीं मिल सकता। साथ बैठकर ही समाधान निकलेगा।
सीएम केजरीवाल का पंजाब सीएम पर पलटवार
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर, मैं शुरू से किसानों के साथ खड़ा हूं। दिल्ली के स्टेडियम जेल नहीं बनने दी, केंद्र से लड़ा। मैं किसानों का सेवादार बनके उनकी सेवा कर रहा हूं। आपने तो अपने बेटे के ED केस माफ़ करवाने के लिए केंद्र से सेटिंग कर ली, किसानों का आंदोलन बेच दिया? क्यों?
प्रकाश जावड़ेकर को मनीष सिसोदिया का जवाब
वाह प्रकाश जावड़ेकर! आप काले कानून बनाकर किसानों की खेती बर्बाद करें, प्रदर्शनकारी किसानों को जेल में डालने की साज़िश करें तो आप हितैषी। सीएम केजरीवाल किसानों को जेल में डालने की आपकी साज़िश नाकाम करें, उनकी सेवा करें, समर्थन में उपवास करें तो पाखंडी! बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि किसानों के लिए उपवास करके सीएम केजरीवाल पाखंड कर रहे हैं।
Leave a Reply