आवास कालोनी में मोबाइल टावर लगने से लोग टेंशन में

संवाददाता

यूनिक समय, मथुरा। रिफाइनरी क्षेत्र की कांशीराम आवास योजना के आवंटन फ्लैट पर जियो कंपनी के मोबाइल टावर लगने से कई प्रश्न खड़े हो गए हैं। नियमानुसार घनी आबादी के  साथ – साथ सरकारी आवासों के बीच टावर लगना चाहिए। मामला खुला को अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डाल रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रिफायनरी के टाउनशिप  क्षेत्र की कांशीराम आवास योजना के तहत बनी कॉलोनी के आवंटन फ्लैट  नंबर 53 पर जियो कंपनी का मोबाइल टावर लगा हैँ विशेषज्ञों के अनुसार घनी आबादी के बीच  जियो टावर लगना भी अवैध है। सरकारी आवासों को किसी विज्ञापन टावर और अन्य यूज में प्रयोग नहीं कर सकते। डोडा परियोजना अधिकारी रमेश कौशिक नें पूछने पर  नगर निगम के एक कर्मचारी का नंबर दे दिया जो जल निगम में कार्य रहते हैं। उस संबंधित कर्मचारी से बात की गई। उसने बताया कि वह केवल जल निगम के लिए उत्तरदाई हूं।  आवासीय कॉलोनी के सलीम का कहना है यह मोबाइल टावर के लिए  किसी से लिखित में कोई परमीशन नहीं ली गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*