इस श्मशान घाट में लोग जाते हैं सेल्फी लेने, जानें क्यों

इस श्मशान घाट में लोग जाते हैं सेल्फी लेने
इस श्मशान घाट में लोग जाते हैं सेल्फी लेने

श्मशान घाट का नाम सुनते ही हर कोई सहम सा जाता है। कोई भी उस ओर जाने से डरता है, लेकिन राजस्थान का एक श्मशान घाट तो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यह श्मशान घाट किसी दार्शनिक स्थल से कम नहीं लगता है। यहां तो लोग सुबह-शाम घूमने तक आते हैं। राजस्थान में नागौर जिले के लाडनूं शहर का श्मशान घाट यहां के निवासियों के लिए किसी आकर्षण से कम नहीं है। यहां बनाए गए खूबसूरत पार्क में लोगों की चहल-कदमी बनी रहती है।

नई किक: सोनू सूद ने फैन के लिए खरीदी भैंस, कहा- कार खरीदने से भी ज्यादा हुई एक्साइटमेंट

दरअसल, खानपुर गांव के एक समाजसेवी रघुवीरसिंह ने इस श्मशान घाट की तस्वीर ही बदल दी है। यहां के लोगों ने समाजसेवा का जज्बा दिखाते हुए अपनी मेहनत से श्मशान घाट को एक दार्शनिक स्थल का रूप दे दिया है। लोगों ने साफ सफाई व मेहनत कर के यहां का रंग रूप ही बदल दिया है। पूरे परिसर में चारों तरफ सुंदर पेड़-पौधे और फूल लगाए गए हैं। करीब सात एकड़ में फैला यह स्थान श्मशान घाट के बजाए एक मनमोहक पार्क दिखाई देता है।

यहां सुबह-शाम स्थानीय लोग, यहा तक कि महिलाएं भी घूमने आती हैं. वहीं पीछे की तरफ एक हिस्सा श्मशान घाट के लिए बनाया गया है, जहां अंतिम संस्कार किया जाता है। यहां एक बड़े मैदान में भिन्न-भिन्न समाज के लोगों के अंतिम संस्कार के लिए पक्की जगह तैयार की गई है, जिसमें बीचों-बीच भगवान शंकर की प्रतिमा स्थापित है. जहां हर रोज आरती होती है।

झरने, कृत्रिम पहाड़ और चिड़ियाघर करते हैं आकर्षित
इस श्मशान घाट में कृत्रिम पहाड़ बनाकर उनमें झरने बनाए गए हैं साथ ही उन्हें आकर्षक कलाकृतियों से सजाया भी गया है। इसे और भी खूबसूरत बनाने के लिए यहां एक छोटा सा चिड़ियाघर भी बनाया गया है, जिसमें खरगोश, बतख और रंग-बिरंगी चिड़ियां भी मौजूद हैं जो यहां आने वालों को आकर्षित करते हैं।

विधानसभा में हंगामा: सदन में आज पेश किए जाएंगे इतने विधेयक, विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू

लोगों में बनता जा रहा सेल्फी प्वाइंट
श्मशान घाट के मनोरम रूप लेने के बाद से यह स्थान शहर और आसपास के गांवों के लोगों के बीच सेल्फी प्वाइंट बनता जा रहा है। अब तो इसके आकर्षण के चलते लाडनूं आने वाले कई लोग इस स्थान को देखने भी आने लगे हैं। श्मशान घाट का मुख्य द्वार भी काफी आकर्षक बनाया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*