
हरिदास नगर के वाशिंदों ने जल निगम के विरूद्ध किया प्रदर्शन
वृंदावन (मथुरा)। नगर के अट्टलाचुंगी क्षेत्र स्थित हरिदास नगर के वाशिंदों ने मंगलवार को जल निगम के खिलाफ नारेवाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लोगों ने ठेके पर कार्यरत कर्मियों पर सीवर लाइन के कनेक्शन दिए जाने के नाम पर वसूली करने का आरोप लगाया।
गुस्साये लोगों का आरोप था कि जल निगम द्वारा क्षेत्र में सीवर लाइन डाले जाने का कार्य किया जा रहा है। जिसकी एवज में कार्यरत सीवरकर्मी क्षेत्रीय लोगों से सीवर लाइन कनेक्शन दिए जाने के लिए पैसे की मांग कर रहे है। इतना ही नहीं बल्कि कनेक्शन दिए जाने के बाद कार्यरतकर्मी गड्डों को भी ठीक तरह से नहीं भर रहे हैं। जिसके चलते क्षेत्र की सड़कें गड्डों में तब्दील हो गयी है।
Leave a Reply