नई दिल्ली। भारतीय सेना ने सोमवार को ट्वीट किया कि ‘येति’ होने का उनके पास सबूत है। भारतीय सेना ने फोटो शेयर की थीं जिसमें कुछ काफी बड़े फुटप्रिंट को दिखाया गया था. इस ट्वीट में कहा गया था कि ये फुटप्रिंट हिममानव के हैं। सोशल मीडिया पर इसका काफी मज़ाक बनाया गया।
Congratulations, we are always proud of you. salutes to the #IndianArmy Moutaineering Expedition Team. But please, you are Indian, dont call Yeti as beast. Show respect for them. If you say he is a 'snowman'.
— Chowkidar Tarun Vijay (@Tarunvijay) April 29, 2019
उदाहरण के लिए पूर्व बीजेपी सांसद तरुण विजय ने भारतीय सेना को मुबारकबाद देते हुए कहा कि येति जानवर नहीं है, बल्कि हिम मानव हैं.
इसके अलावा और भी काफी लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं-
Can there possibly be a simpler explanation? pic.twitter.com/fqIuV0Q9Ri
— Siddharth Singh (@siddharth3) April 29, 2019
हालांकि, कुछ लोगों ने इसे अतार्किक करार देते हुए इसे गलत बताया. किसी ने लिखा कि इसमें एक ही पैर के फुटप्रिंट हैं. क्या इसको पोस्ट करने के पहले सेना ने जानवरों के किसी एक्सपर्ट से बात की.
एक्टर सिद्धार्थ ने भी कहा कि इंडियन आर्मी को प्रूफ के लिए कहना गलत है.
What the hell is wrong with you guys? Just look at those pics for heaven's sake. That's not a bipedal. Couldn't you guys call a single animal expert before posting this ? Unless you are claiming your yeti walks on a single foot and travels by jumping.
— Anusuya (@_IC1101_) April 29, 2019
येति है या नहीं. उम्मीद है शायद हमें उत्तर मिल जाएगा.
Also sighted: a delighted Yeti after being tweeted by the Indian Army pic.twitter.com/YzKSWpLDbV
— Sachin Kalbag (@SachinKalbag) April 30, 2019
येति एक माइथोलॉजिकल कैरेक्टर है जो कि पहले के समय में पाए जाने वाले एप या बड़े बंदरों की तरह होता था और माना जाता है कि जिंदा रहने के लिए पत्थर के हथियारों का प्रयोग करता था. कथित रूप से येति हिमालय में रहता था और लोगों की नज़र से दूर था.
Leave a Reply