लोगों ने फेंकी कुर्सियां: जनसभा में प्रियंका ने मोदी पर बोला हमला,..

नई दिल्लीझारखंड विधानसभा चुनाव हर पार्टी के शीर्ष नेता जमकर प्रचार प्रसार कर रहे है। बुधवार को आखिरी चरण के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा प्रचार करने पहुंची। अपनी रैली में प्रिंयका ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि रोजगार से लेकर महंगाई हर मोर्चे पर पीएम मोदी फेल हो गए हैं और रोज नया कानून ला रहे हैं। प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी को चर्चा तक की चुनौती दे दी।

इस जनसभा के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब भीड़ मसे कुर्सियां फेंकी गई। तब प्रियंका ने कहा कि जिस तरह आप मैदान से कुर्सियां हटा रहे हैं, आप इनकी सरकार को कुर्सी से हटाइए। ऐसी सरकार बनाइए जो आपके हित में काम करे। सोच समझकर अपना वोट दीजिए। हम आपके लिए काम करेंगे।

झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पाकुड़ में जनसभा कीं। उन्‍होंने बरहरवा में कांग्रेस प्रत्‍याशी आलमगीर आलम के समर्थन में वोट मांगा। इस दौरान कुछ समय के लिए लोगों में अफरातफरी की स्थिति बन गई। लोगों ने एक दूसरे के ऊपर कुर्सियां फेंकी। हेमंत सोरेन ने मंच से सबसे शांति की अपील की। कुर्सियां नहीं फेंकने की गुहार लगाई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*