शायद बच जाती प्रिया और उसकी बेटी, अगर UP पुलिस ने लिया होता एक्शन, जानिए पूरी कहानी

प्रिया और उसकी बेटी
प्रिया और उसकी बेटी

मेरठ.  प्रिया और उसकी 10 साल की बेटी की निर्मम हत्या के बाद शव को घर के आंगन में दफ़नाने के बाद यूपी पुलिस (UP Police) की लापरवाही एक के बाद एक सामने आ रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ-फरेब और फिर धर्म परिवर्तन को लेकर हुई इस हत्या की वारदात के बाद मुख्य आरोपी शमशाद पुलिस की गिरफ्त में है. लेकिन विश्वासघात की इस पूरी कहानी में पुलिस की नाकामी और लापरवाही भी उजागर हुई है. प्रिया की सहेली चंचल ने इस बात का खुलासा किया. चंचल तभी से परेशान हो गई थी जब उसकी बात प्रिया से नहीं हो पाई. उसने पुलिस से लेकर आरोपी शमशाद से भी कई बार बात की. चंचल द्वारा वायरल ऑडियो में साफ हो रहा है कि पुलिस ने मामले में गंभीरता नहीं दिखाई.

वाह! दिल्ली के चांदनी चौक का चमत्कार, देखिए ताजा तस्वीरें

जिस दिन चंचल ने आखिरी बार शमशाद से बात की थी वो दिन 28 मार्च का था. उसी दिन शमशाद ने दोनों की हत्या कर दी थी. चंचल ने बताया कि उसने सभी से इस बारे में बात करने की कोशिश की, लेकिन शमशाद और उसके घरवालों ने भी झूठ बोला. प्रिया से चंचल की बात नहीं करवाई. चंचल के मुताबिक उसे इस बात का अंदेशा लग गया था कि कुछ अनहोनी होने वाली है. चंचल ने बताया कि शमशाद ने प्रिया से हिंदू-रीति रिवाज से शादी की थी. जब यह बात प्रिया को पता चली तो उसने विरोध किया. लेकिन शमशाद ने कहा कि वह हिंदू रीति-रिवाज के साथ ही उसके साथ रहेगा.

चंचल ने पुलिस और शमशाद के घरवालों से खुद को ख़तरा बताया

अब चंचल ने पुलिस और शमशाद के घरवालों से खुद को ख़तरा बताया है. चंचल का कहना है कि महीनों की लंबी लड़ाई के बात यह मामला अब सामने आया है. इसमें उसकी मदद मनीष लोहिया नाम के एक शख्स ने की. उसने तो 2 जुलाई को अपने शिकायत को वापस भी ले लिया था. लेकिन हिन्दू युवा वाहिनी ने उसकी एक पोस्ट को देखा और फिर मनीष लोहिया ने इस मामले को लेकर एसएसपी से मुलाक़ात की. इसके बाद पूरा मामला सामने आया. चंचल ने यह भी बताया कि किस तरह से पुलिस ने उनकी किसी भी बात पर कोई कार्रवाई नहीं की. आप भी चंचल और परतापुर के पुलिस इंस्पेक्टर के बीच हुई इस बातचीत को सुन सकते हैं. जिसमें चंचल साफ़ कहते हुए दिख रही है कि उसे अनहोनी का शक है. लेकिन इंस्पेक्टर उसे ही डांटता दिख रहा है. यह कहता दिख रहा है कि अगर मार दिया होगा तो बॉडी तो मिलेगी. साथ ही यह भी कह रहा है कि क्या तुम्हारे पास पैसा बहुत ज्यादा है तो जाकर खोजो. वैसे भी लोग शादी करने का पास आस-पास के जिले में घुमने चले जाते हैं.
इंस्पेक्टर सस्पेंड
ऑडियो वायरल होने के बाद एसएसपी मेरठ ने परतापुर के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही जांच के भी आदेश दिए हैं. बता दें कानपुर काण्ड के बाद मेरठ पुलिस की यह लापरवाही खाकी पर एक और बदनुमा धब्बा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*