वाह! दिल्ली के चांदनी चौक का चमत्कार, देखिए ताजा तस्वीरें

दिल्ली के चांदनी चौक का चमत्कार
दिल्ली के चांदनी चौक का चमत्कार

चांदनी चौक का नाम सुनकर अगर आपके दिमाग में भी दुकानों से पहले जाम की तस्वीर आती है तो इसे बदलने की आदत डाल लीजिए। क्योंकि अब जब आप चांदनी चौक जाएंगे तो ऐसा कुछ नहीं दिखेगा। दरअसल चांदनी चौक रीडिवेलपमेंट प्लान के तहत पूरी तस्वीर ही बदल दी गई है। वहां अब सिर्फ पैदल चलते लोग ही नजर आएंगे। वाहन लेकर जाने पर 20 हजार का मतलब तगड़ा जुर्माना भी लगेगा।

वीड़ियो: राहुल का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा- मोदी सिर्फ अपनी छवि बनाने में जुटे हैं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को चांदनी चौक पहुंचे। उन्होंने हो रहे काम का जायजा लिया। पत्रकारों से बातचीत में बताया कि इसे खूबसूरत बनाया जा रहा है। पहले मई में इस नए रोड को शुरू होना था अब उम्मीद है नवंबर के पहले हफ्ते में शुरू हो जाएगा। देखिए चांदनी चौक की कुछ ताजा तस्वीरें

रात 9 से सुबह 9 बजे तक नॉन मोटराइज्ड जोन

NBT
सितंबर से चांदनी चौक रोड पर गाड़ियों का शोर और धुआं पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। रोड पर सिर्फ पैदल चलने वाले ही नजर आएंगे। रोड के बीचों-बीच एकाध पैडल रिक्शे पर बैठे बुजुर्ग और महिला नजर आ सकती हैं, लेकिन, किसी भी तरह के मोटराइज्ड वीकल को यहां लाने की मंजूरी नहीं होगी। अगर कोई स्कूटर, मोटर साइकिल या कार लेकर चांदनी चौक रोड पर आता है, तो नए मोटर वीकल एक्ट के तहत 20 हजार रुपये तक जुर्माना देना पड़ सकता है। पहली बार जुर्माना 500 रुपये और दूसरी बार दोषी पाए जाने पर 15 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

चांदनी चौक पहुंचे सीएम केजरीवाल

NBT

चांदनी चौक में 450 मीटर तक काम पूरा

NBT

लालकिला से लेकर फतेहपुरी मस्जिद तक करीब 1300 मीटर दूरी तक रोड रीडेवलप करना है। इसमें से लालकिला से भाई मतिदास चौक (450 मीटर) तक रोड का काम पूरा हो चुका है। भाई मतिदास चौक से आगे फतेहपुरी मस्जिद तक रीडेवलपमेंट का काम सितंबर तक पूरा करने की डेडलाइन तय की गई है। इसकी लागत बढ़कर 90 करोड़ हो गई है।

फुटपाथ पर चलेंगे लोग

NBT

काम पूरा होने के बाद इस रोड पर सिर्फ पैदल ही लोग जा सकते हैं। पैदल चलने के लिए रोड के दोनों तरफ करीब 5.5 मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया गया है। कहीं-कहीं पर फुटपाथ की चौड़ाई 8 मीटर भी है। रजिस्टर्ड पैडल रिक्शा के लिए रोड के बीच में 5.5 मीटर का स्पेस छोड़ा गया है। लेकिन, इनकी संख्या भी निर्धारित होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*