पीयूष गोयल का राहुल गांधी पर पलटवार, लूटेरे ही सब्सिडी को बता सकते हैं मुनाफा

पीयूष गोयल का राहुल गांधी पर पलटवार
पीयूष गोयल का राहुल गांधी पर पलटवार

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा है कि देश को लूटने वाले ही सब्सिडी को मुनाफ बता सकते हैं। राहुल गांधी ने शनिवार सुबह आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से आपदा को मुनाफे में बदल दिया।

सरकार बचाने के लिए अशोक गहलोत राज्यपाल को मनाने में जुटे, सता रहा है इस बात का डर

पीयूष गोयल ने राहुल गांधी के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘देश को लूटने वाले ही सब्सिडी को मुनाफा बता सकते हैं। रेलवे ने राज्य सरकारों से ली गई राशि से कहीं अधिक पैसा श्रमिक ट्रेनों को चलाने में लगाया। अब लोग पूछ रहें हैं कि सोनिया जी के टिकट के पैसे देने के वादे का क्या हुआ?’

राहुल गांधी ने एक खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि बीमारी के बादल छाए हैं, लोग मुसीबत में हैं। आपदा को मुनाफ़े में बदल कर कमा रही है ग़रीब विरोधी सरकार। कांग्रेस नेता ने जो खबर शेयर की उसके मुताबिक, श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से रेलवे को 428 करोड़ रुपये की आमदनी हुई।

नई रणनीति: वफादार विधायकों पर मजबूत पकड़ के दम पर गहलोत सरकार

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 24 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद तमाम शहरों में बड़ी संख्या में प्रवासी फंस गए थे। उन्हें उनके उनके प्रदेश अथवा गृह जिले तक पहुंचाने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की थी। श्रमिक स्पेशल ट्रेनें एक मई से चलाई गई थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*