साजिश: 2 करोड़ का बीमा पाने के लिए रची अपनी मौत, कार में किसी और को जला दिया

2 करोड़ का बीमा पाने के लिए रची अपनी मौत
2 करोड़ का बीमा पाने के लिए रची अपनी मौत

हरियाणा के हिसार में जिस शख्स को अपराधियों द्वारा जिंदा जला देने की खबर आई थी, वो झूठी निकली. पुलिस का दावा है कि इस शख्स ने बीमा के 2 करोड़ रुपये हड़पने के लिए खुद की मौत का नाटक किया था, और एक कार में किसी को जला दिया. हरियाणा पुलिस ने इस शख्स को छत्तीसगढ़ से जीवित पकड़ लिया है और उसे हरियाणा लेकर वापस आ रही है. 7 अक्टूबर को हिसार के हांसी शहर से एक सनसनीखेज खबर आई. रिपोर्ट के मुताबिक यहां दो बदमाशों ने एक व्यापारी को कथित रूप से एक कार में जिंदा जला दिया.

मुश्किल में गहलोत सरकार: पुजारी को जिंदा जलाने के बाद सवालों के घेरे में सरकार, BJP ने बनाया ये प्लान

पुलिस के मुताबिक कुछ बदमाश बाइक से कार का पीछा कर रहे थे. खतरे का आभास होते ही व्यापारी ने अपने परिजनों को फोन पर बताया कि कार में कुछ लोग उसका पीछे कर रहे हैं. इससे पहले कि परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचते बदमाश कथित रूप से कार में आग लगा चुके थे. जब परिवार घटनास्थल पर पहुंचा तो कार और उसमें बैठा शख्स पूरी तरह से जल चुका था.

इस मामले में जिस व्यापारी की कथित रूप से मौत की बात सामने आई थी, उसका नाम राम मेहर था. इस शख्स की बरवाला में डिस्पोजल ग्लास की फैक्ट्री है. दावा किया गया कि वो मंगलवार देर रात अपनी कार से कहीं जा रहा था और उनके पास 11 लाख कैश भी था. उस वक्त दावा किया गया कि बदमाशों ने व्यापारी से 11 लाख रुपये लूट लिए और उसे कार समेत जला दिया.  तब उपलब्ध सूचना के आधार पर हिसार के सदर थाना प्रभारी ने कहा था कि व्यापारी जा रहा था. उस वक्त महजत के पास दो बाइक सवारों ने कार को घेर लिया और कार रोककर पैसे लूटने के बाद कार को आग लगा दी.

गृह मंत्रालय का महिला सुरक्षा को लेकर राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को दिया निर्देश, जानिए

हिसार पुलिस जब इस मामले की जांच करने लगी, तो उन्हें मामले में गड़बड़ी नजर आई. जांच के दौरान पुलिस तब हैरान रह गई जब पुलिस ने इस शख्स को छत्तीसगढ़ में जिंदा पकड़कर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि इस शख्स ने बीमा के 2 करोड़ रुपये हड़पने के लिए खुद की मौत की साजिश रची. पुलिस के मुताबिक व्यापारी के परिवार ने दावा किया था कि उसका अपहरण कर लिया गया था और उसके साथ लूटपाट की घटना हुई थी, लेकिन पुलिस जब क्राइम सीन पर पहुंची तो यहां से साजिश से पर्दा उठता चला गया.

समाचार एजेंसी हंसी के एसपी लोकेन्दर सिंह ने कहा कि जांच के दौरान पता चला है कि उसके नाम पर करोड़ों का इंश्योरेंस था. राममेहर की मौत के बाद ये रकम उसके परिवार को मिलने वाली थी.

इसके अलावा जांच में यह भी सामने आया कि उसका बिजनेस अच्छा नहीं चल रहा था कि और उसके ऊपर कुछ कर्ज था. अब पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि जिस शख्स की जली हुई लाश कार में मिली थी, वो कौन था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*