पीएम मोदी ने देशवासियों को दी खुशखबरी, कनाड़ा सरकार का जताया आभार

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम मन की बात की शुरुआत एक बड़ी खुशखबरी से की। पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं आप लोगों को एक खुशखबरी सुना रहा हूं। उन्होंने बताया कि 100 साल पहले वाराणसी से मां अन्नपूर्णा की प्रतिमा को चुराया गया था, जिसे कनाडा की सरकार ने वापस भारत को सौंप दिया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा सरकार का आभार भी व्यक्त किया।

पीएम मोदी ने कहा, ‘माता अन्नपूर्णा की प्रतिमा का भारत में वापस आना एक संयोग से भी जुड़ा है क्योंकि कुछ दिन पहले ही वर्ल्ड हेरिटेज वीक मनाया गया है। इससे संस्कृति प्रेमियों के लिए पुराने समय में वापस जाने और उनके इतिहास के अहम पड़ावों को पता लगाने का एक शानदार अवसर मिलेगा।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘भारत की संस्कृति और शास्त्र हमेशा से दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है। भारत की संस्कृति को जानने के लिए कुछ लोग भारत आए और यहीं के होकर रह गए। वहीं कई लोग वापस अपने देश जाकर इस संस्कृति के संवाहक बन गए।

पीएम मोदी ने बताया कि हर भारतीय को ये जानकर काफी खुशी होगी कि देवी अन्नपूर्णा की प्रतिमा अब कनाडा से वापस आ रही है। पीएम मोदी ने बताया कि ये प्रतिमा 1913 के करीब वाराणसी के एक मंदिर से चुराकर देश से बाहर भेज दी गई थी।

घर बैठे कई संग्रहालय को देखने की मिलेगी सुविधा
इसके साथ ही पीएम मोदी ने देशवासियों को एक और खुशखबरी देते हुए कहा कि अब देशवासी घर पर बैठे ही कई संग्रहालय को देख सकेंगे। उन्होंने बताया कि दिल्ली में हमारे राष्ट्रीय संग्रहालय ने इस संबंध में कुछ सराहनीय प्रयास किए हैं। मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, ‘राष्ट्रीय संंग्राहलय में वर्चुअल गैलरी की सुविधा होगी, जिसके बाद लोग अब अब घर बैठे दिल्ली के संग्राहलय के दर्शन हो सकेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*