प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अंडमान निकोबार द्वीप समूह के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। यह वार्ता वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई। इस वार्ता के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत नड्डा के वक्तव्य के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए उठाए गए गए केंद्र सरकार के कदमों की जमकर सराहना की।
महिलाओं में रास्ते को लेकर हुई मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे
नड्डा ने कहा कि जनसेवा के लिए प्रधानमंत्री मोदी के समर्पण ने पार्टी कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया। उन्होंने कहा, ऐसे संकट के समय में पार्टी कार्यकर्ताओं के कठिन परिश्रम ने बाकी लोगों को भी और अधिक कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अंडमान निकोबार में बुनियादी ढांचा मजबूत हो रहा है।
Prime Minister Narendra Modi interacts with BJP workers of Andaman and Nicobar Islands, through video conference. pic.twitter.com/GrtXMoeN9r
— ANI (@ANI) August 9, 2020
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, पीएम केयर्स फंड में 58 लाख भाजपा कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। ‘सेवा ही संगठन’ अभियान के तहत हमारे कार्यकर्ताओं मे 22.18 करोड़ से ज्यादा खाने के पैकेट, पांच करोड़ से ज्यादा मोदी किट, सात करोड़ से ज्यादा मास्क का वितरण किया। हमारे कार्यकर्ताओं का योगदान सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे सहकारी संघवाद का उदाहरण प्रदर्शित हुआ है।
Leave a Reply