प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित कर रहे हैं। उनका यह संबोधन कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग और वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तनाव के बीच हो रहा है। कोरोना काल में यह उनका छठा संबोधन है। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके पीएम मोदी के संबोधन को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि वे सभी लोगों से आग्रह करते हैं कि आज शाम चार बजे पीएम मोदी के संबोधन को जरूर सुनें। इससे पहले पीएम मोदी ने कोरोना वायरस टीके को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में भारत और विश्व में टीका बनाने के प्रयासों की वर्तमान स्थिति की भी समीक्षा की गई। देश में एक जुलाई से अनलॉक -2 लागू होगा। इसे लेकर गृह मंत्रालय ने सोमवार रात को दिशानिर्देश जारी कर दिए।
योगी सरकार को चेतावनी: कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी पर भड़कीं प्रियंका, अध्यक्ष को रात के अंधेरे में उठाया
अनलॉक 1 शुरू होने के बाद से लापरवाही बढ़ी- पीएम मोदी
पीएम मोदी मोदी ने कहा कि जब से देश में अनलॉक 1 शुरू हुआ, तब से व्यक्तिगत और सामाजिक व्यवहार में लापरवाही बढ़ती जा रही है। इससे पहले, हम मास्क के उपयोग, दो गज दूरी और 20 सेकंड के लिए दिन में कई बार हाथ धोने को लेकर काफी अधिक सतर्क थे।
Ever since #Unlock1 started in the country, negligence in personal and social behaviour has been increasing. Earlier, we were more cautious about the use of masks, 'do gaj doori' and washing hands several times a day for 20 seconds: PM Modi #COVID19 pic.twitter.com/OhD0kS6W8F
— ANI (@ANI) June 30, 2020
श में कोरोना वायरस का प्रकोप दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है। वहीं दूसरी और लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं।
Live Updates:
– नवंबर तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त अनाजः PM मोदी
– प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का विस्तार नवंबर तक किया
– जब से अनलॉक शुरू हुआ है लोगों में लापरवाही बढ़ गई हैः PM मोदी
– हम उस मौसम में भी प्रवेश कर रहे हैं जिसमें सर्दी, जुकाम, बुखार होता है। ऐसे में प्रार्थना है कि अपना ध्यान रखेंः PM मोदी
– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू
Leave a Reply