नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तमिलनाडु के चेन्नई में डिफेंस एक्सपो में रक्षा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस वर्ष डिफेंस एक्सपो की थीम ‘भारत-उभरता रक्षा विनिर्माण हब’ है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज ये देखकर खुशी हो रही है कि 500 से अधिक देशी और 150 से अधिक विदेशी कंपनियां यहां मौजूद है। करीब 40 से अधिक देशों ने अपने प्रतिनिधियों को यहां पर भेजा है।
उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश लोगों को बचाना और शांति स्थापित करना है। इसके लिए हम अपनी सैन्य ताकतों का हर तरह से साथ देने के लिए तैयार हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार ने हथियार मैन्यूफैक्चरिंग की ओर काफी काम किया है। पिछले कुछ समय में हमने काफी काम किया है। जिसमें डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग के लाइसेंस देना, एफडीआई, एक्सपोर्ट आदि को लेकिर काफी कदम उठाए गए हैं।
एक्सपो में रक्षा प्रणालियों और इनके कलपुर्जो के निर्यात में भारत की क्षमता को दर्शाया जाएगा।
Leave a Reply