संसद का सेंट्रल हॉल: पीएम मोदी का संबोधन,कहा-नए भविष्य का कर रहे हैं श्रीगणेश

नई दिल्ली। भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के साथ नए संसद भवन में आज से कामकाज शुरू होने जा रहा है। नए सदन भवन में दोपहर 1:15 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू होगी, जबकि उसके एक घंटे बाद 2:15 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होगी।

इससे पहले आज सुबह पुराने संसद के सेंट्रल हॉल के सामने फोटो सेशन हुआ। इसमें लोकसभा और राज्यसभा के सदस्यों की ज्वाइंट ग्रुप फोटोग्राफी हुई। जानकारी के मुताबिक ग्रुप में तीन तरह की फोटोग्राफी की गई। पहली फोटो में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्य मौजूद रहे। जबकि दूसरी फोटो में राज्यसभा सदस्य और तीसरी फोटो में लोकसभा के सांसद मौजूद रहे।

इसके बाद थोड़ी देर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरानी संसद से नई संसद तक हाथ में संविधान की कॉपी लेकर पैदल मार्च करेंगे। उनके साथ दोनों सदन लोकसभा और राज्यसभा के 795 सांसद भी मौजूद रहेंगे। इसी के साथ 96 साल पुराने संसद भवन इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*