नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में संक्रमितों की संख्या साढ़े तीन लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या भी 10 हजार के पार पहुंच गई है। देश में 24 घंटे में कोरोना के 10 हजार 974 केस मिले हैं और 2003 लोगों की जान गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11 हजार 903 हो गई है। कोरोना के अभी एक लाख 55 हजार 227 एक्टिव मामले हैं, तो वहीं, इस महामारी से अब तक एक लाख 86 हजार 934 लोग ठीक हो चुके हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन देश को करेंगे संबोधित
अब इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरे दिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि अब लॉकडाउन की अफवाहों से लड़ने और अनलॉक 2.0 की योजना बनाने की जरूरत है। दूसरे दिन राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनलॉक-1 पर बातचीत की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि मौजूदा टेस्टिंग क्षमता का पूरा उपयोग किया जाना चाहिए। इसके साथ साथ ही इसे बढ़ाए जाने की कोशिश भी लगातार की जानी चाहिए।
Leave a Reply