पीएम करीब सवा घंटे रुकेंगे मथुरा में

मथुरा। पं. दीनदयाल उपाध्याय वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी में नेशनल एनिमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम का शुभारंभ करने के लिए बुधवार सुबह 10:55 पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंच जाएंगे। यहां कई करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने के बाद दोपहर 12:15 बजे यहां से वे रवाना हो जाएंगे।
कार्यक्रम स्‍थल पर तैयारियों के अंतिम चरण का निरीक्षण करने पहुंचे पशुधन मंत्री चौधरी लक्ष्‍मी नारायण ने विस्‍तार पूर्व प्रधानमंत्री कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्‍होंने बताया कि पीएम पशुओं के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। इसके लिए वे 40 सचल वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम सेक्‍सेड सीमेन उत्पादन के लिए हापुड़ बाबूगढ़ में 31 करोड़ की लागत से प्रयोगशाला स्थापित की गई है। इसका लोकार्पण भी यहीं से होगा। पशुपालन विभाग की मुरादाबाद और आगरा में पॉलिक्लिनिक 1300 करोड़। करीब 150 पशु चिकित्सालय, रोग निदान प्रयोगशाला, वृहद गो संरक्षण केंद्र जिनकी कीमत 117 करोड़ है का लोकार्पण। सेक्सेड सीमेन उत्पादन के लिए बाबूगढ़ और हापुड़ में 30 करोड़ की लागत से प्रयोगशाला का विस्तारीकरण का शिलान्यास। ब्रज क्षेत्र के लिए मथुरा डेयरी उत्पादन क्षमता 60 हजार लीटर से एक लाख लीटर करने को 171 करोड़ की योजना की। मथुरा में खारे पानी मे झींगा मछली पालन की भी घोषणा प्रधानमंत्री करेंगे। मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में पशु आरोग्य मेला लगेगा जिसमे चार हजार पशु पालको ने पंजीकरण कराया है। यहां गाय के पेट में पॉलीथिन पहुंचने की पक्रिया और पॉलीथिन के पेट से सर्जरी करके निकाले जाने का सजीव प्रसारण किया जाएगा। इसके जरिये प्रधानमंत्री देश मे पॉलीथिन और प्लास्टिक प्रतिबंध का एलान भी करेंगे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*