कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण, अधिकारियों के साथ बैठक करके बनाई रणनीति
मथुरा। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मथुरा पहुंचे। जहां उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान में 11 सितंबर को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और पूरे कार्यक्रम की समीक्षा की। साथ ही साथ कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी द्वारा की जाने वाली योजनाओं की घोषणा के संबंध में भी जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का कार्यक्रम बेहतर हो। इसमें किसी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस दौरान उनके साथ पशु मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, विधायक पूरन प्रकाश , विधायक कारिंदा सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष नगेंद्र सिकरवार, मेयर मुकेश आर्य बंधु, मंडलायुक्त अनिल कुमार, आईजी शतीश गणेश, जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, एसएसपी शलभ माथुर, सहित कई अन्य जिले से आये अधिकारियों का अमला रहा साथ I
———————————
Leave a Reply