संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। जीआरपी और आरपीएफ टीम ने संयुक्त रुप से कार्रवाई करके तस्करी का गांजा ले जाते तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है। बरामद गांजा बिहार से लाया जा रहा था।
जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम र्चेंकग कर रही थीं। इसी बीच सर्कुलेटिंग एरिया में तीन युवक बड़े-बड़े बैग लेकर जाते दिखाई दिए। शक होने पर तीनों को रोक कर उनके बैग खुलवाए गए तो उनमें गांजा भरा हुआ था।
पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया। कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि बैग से बरामद गांजे का वजन 20 किलो है और उसकी कीमत दो लाख रुपये है। पकड़े गए तीनों तस्करों में अजीत सिंह पुत्र जयवीर सिंह निवासी आनंदपुर, अतरौली, अलीगढ़ हाल निवासी गांव लालपुर, थाना किच्छा, जिला ऊधमपुर, उत्तराखंड, व नारायन दास पुत्र आत्माराम निवासी बी-35 अशोक नगर, सुखलाल स्कूल के सामन,े थाना शाहगंज, आगरा व सोनू कुमार पुत्र राजनारायन निवासी पुराना भोजपुर, थाना डुमरऊ,, बक्सर, बिहार है। आरपीएफ प्रभारीअवधेश गोस्वामी ने बताया कि गांजा बिहार से ट्रेन से लाया गया था और उसे एनसीआर में खपाने के लिए तीनों तस्कर माल को लेकर स्टेशन से बस वगैरा से जाने वाले थे।
Leave a Reply