नई दिल्ली. दक्षिण दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में बुधवार को ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटे जाने से एक युवक इतना नाराज हुआ कि उसने अपनी बाइक में ही आग लगा दी. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. युवक के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया है.
दक्षिणी दिल्ली के डेप्युटी पुलिस कमिश्नर ने बताया कि युवक की पहचान दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहने वाले विकास के तौर पर हुई है. अधिकारी के मुताबिक, विकास बिना हेलमेट बाइक चला रहा था. पुलिस ने उसे रोका और बाइक के कागजात दिखाने के लिए कहा. हेलमेट नहीं होने की वजह से ट्रैफिक पुलिस ने उस पर जुर्माना लगा दिया. जिससे वह नाराज हो गया और बाइक में आग लगा दी.
Delhi Deputy Commissioner of Police (South): A 20 year old man, whose motorcycle was impounded & fined by traffic police, set his motorcycle on fire yesterday. Case registered, accused arrested. pic.twitter.com/ASAmBTRbiz
— ANI (@ANI) January 2, 2020
पहले भी एक शख्स ने बाइक में लगाई थी आग
इस घटना के बाद पुलिस ने विकास के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और उसे गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया. गौरतलब है कि इससे पहले पिछले साल सितंबर के महीने में एक शख्स ने ऐसे ही चालान कटने से नाराज बाइक में आग लगा दी थी. पुलिस ने बताया था कि सर्वोदय एन्क्लेव का रहने वाला राकेश नशे में गाड़ी चला रहा था. जिस वक्त उसकी बाइक का चालान किया जा रहा था उस समय उसने अपनी बाइक की टंकी से पेट्रोल निकालकर आग लगा दी.
Leave a Reply