— डायल 100 पुलिस ने बुजुर्ग दंपत्ति व बेटे के साथ की मारपीट, दी तहरीर
मथुरा। प्रदेश की योगी सरकार में पुलिस का बेखौफ हो गई है।जब खाकी की हनक में होती है तो वह ना ही महिला को और न ही असाध्य को। चाहे उसका जुर्म हो या नहीं। उस पर मारपीट करने से नहीं चूकती है। ऐसा ही मामला गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के जतीपुरा गांव के समीप देखने को मिला। जहां पुलिस कर्मियों ने बुजुर्ग दम्पति के साथ मारपीट कर दी इतना ही नहीं उसके नाबालिग बेटे को नहीं वख्शा। अब बुजुर्ग दम्पत्ति न्याय के लिए दर—दर भटक रही है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना गोवर्धन के जतीपुरा परिक्रमा मार्ग में जतीपुरा निवासी बुजुर्ग दंपति कमला और उसके पति सहदेव चाय की दूकान करते हैं। सोमवर की मध्यरात्रि के बाद किसी सूचना पर पहुंची थाना पुलिस की डायल 100 पुलिस कर्मी उनकी दुकान पर पहुंचे। बुजुर्ग दम्पत्ति का आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने उनके साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं उनके नावालिग बेटे दीपक को भी नहीं वख्शा। उन्होंने अपने साथ पुलिस कर्मियों ने की मारपीट के निशान अपने शरीर पर भी दिखाये।
मंगलवार सुबह शिकायत करने थाने पहुंचे बुजुर्ग दंपति कमला व सहदेव ने बताया कि रात में कुछ परिक्रमार्थियों ने दुकान पर उनके बेटे दीपक से चाय व ठंडा पेय पीया था। चलने पर पैसा माखने पर परिक्रमार्थियों ने दीपक के साथ मारपीट करते हुये प्लास्टिक की कुर्सियां भी तोड दी। थोडी देर बाद परिक्रमार्थियों ने डायल 100 पुलिस कर्मियों को लेकर दुकान पर पहुंच गये तथा दीपक से बदतमीजी करने लगे। इस पर बीच बचाव में आये बुजुर्ग दंपति कमला व उसके पति सहदेव के साथ भी पुलिस कर्मियो ने लाठी से मारपीट की। बुजुर्ग कमला के पैरो में लाठियों के चोटो के निशान भी थे। बुजुर्ग महिला का कहना था कि उनकी सूचना पर पहुंची थाना पुलिस के दरोगा ने बीच बचाव कर उनको बचाया। बुजुर्ग दंपति ने थाने पहुंचकर डायल 100 पुलिस कर्मियों विरूद्ध तहरीर दी है। न्याय की इंतजार में थाने पर ही बैठे थे।
Leave a Reply