![](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2023/11/d-m-s-s-p-flag_1634232514-1-678x381.jpg)
यूनिक समय, मथुरा। दीपोत्सव के पहले दिन धनतेरस पर सायं होते ही बाजारों में लक्ष्मी बरसने लगी। चाहे बर्तन की दुकान हो या ज्वैलर्स के शोरुम अथवा कपड़ा और मिठाई की दुकान। विद्युत की रंग बिरंगी झालरों को खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ बाजार में आ गई। कोई बर्तन खरीद रहा था तो कोई नए कपड़े। सबसे अधिक चहल कदमी तो ज्वैलर्स की शोरुमों पर थी। धनतेरस पर सोने के जेवर और चांदी के सिक्के खरीदना अधिक शुभ माना जाता है। इसलिए लोगों के लिए सोने की कीमत कोई मायने नहीं रख रही थी।
शहर के होलीगेट, कृष्णा नगर, महोली रोड, सदर बाजार समेत पुराने शहर में सर्राफा व्यवसायियों के यहां भीड़ देखी गई। इसी तरह से वृंदावन, कोसीकलां समेत कसबा की दुकानों पर सोने के जेवर और चांदी के सिक्के खरीदने वाले नजर आए। बाजारों में निकले लोगों ने जमकर खरीदारी की। बच्चों के लिए नए कपड़े भी खरीदे। मिठाई की दुकानों पर भी मारामारी देखी गई। गिफ्ट पैक खरीदने के लिए लोग पीछे नहीं थे।
Leave a Reply