दर्जनों अधिवक्ताओं ने एसएसपी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की
मथुरा। दरोगा बनकर एक अधिवक्ता को धमकी देने का प्रकरण एसएसपी तक पहुंच गया। साथी अधिवक्ताओं ने दर्जनों की संख्या में एसएसपी से मिलकर दोषी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की।
बार एसोसिएशन के बैनर तले दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं ने अपने साथी अधिवक्ता हरेन्द्र सिंह को मिल रही धमकी से क्षुब्ध होकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर एक प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। अधिवक्ताओं ने एसएसपी को बताया कि एडवोकेट हरेंद्र को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर पुलिस वाला बन कर जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। जिसके चलते अधिवक्ता भय के साए में जीने को मजबूर है। अधिवक्ताओं का कहना है कि हरेंद्र के छोटे भाई का उसकी पत्नी से न्यायालय में वाद विवाद रहा चल रहा है। जिसके लिए दबाव बनाने के लिए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिसवाला बनकर अधिवक्ता को धमकियां दी जा रही हैं और फोन के माध्यम से धमकाया जा रहा है। उसने चेतावनी दी है कि तुम्हारा जो मामला न्यायालय में चल रहा है उसमें राजीनामा कर लीजिए, वरना तुम्हें जान से मार दिया जाएगा।
एसएसपी से मिलने वालों में आदित्य प्रताप गौतम, शाहिद, महेश शर्मा, नरेश शर्मा, चंद्र मोहन वर्मा आदि दर्जनों अधिवक्ता शामिल थे।
Leave a Reply