काठमांडू। नेपाल के सियासी हलचल तेज हो गई है। भारत के खिलाफ बयानबाजी को लेकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली पर पद छोड़ने का दबाव बढ़ रहा है। इस बीच ओली आज देश को संबोधित करने वाले हैं। उन्होंने राष्ट्रपति बिध्या देवी भंडारी से शीतल निवास पर मुलाकात की है। इसको देखते हुए ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने की अटकलें भी शुरू हो गई हैं। वहीं, नेपाल सरकार ने संसद के बजट सत्र को रद करने का फैसला किया है।
नेपाल: PM से मांग लिया इस्तीफा, ये है वजह
प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पा कमल दहल प्रचंड के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है। ओली के बलूवाटार स्थित सरकारी आवास पर हुई कैबिनेट की बैठक में संसद का बजट सत्र स्थगित करने का फैसला लिया गया है। राष्ट्रपति ने संसदीय सत्र को रद करने के प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए इसे संसद सचिवालय को भेज दिया है। दूसरी तरफ बलुवाटार में चल रही कम्युनिस्ट पार्टी की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में केपी शर्मा ओली शामिल नहीं हुए।
ओली के इस्तीफे की मांग
नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के नेता लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। पार्टी की स्थायी समिति की बैठक में पुष्प कमल दहल प्रचंड, माधव नेपाल, झलनाथ खनाल और बामदेव गौतम सहित वरिष्ठ नेताओं ने ओली से इस्तीफा देने को कहा था।
44 में से 31 सदस्य ओली के खिलाफ
Nepal Government decides to prorogue (discontinue without dissolving) the ongoing Budget Session of the Parliament, decision taken at cabinet meeting held at Prime Minister KP Sharma Oli’s official residence in Baluwatar.
— ANI (@ANI) July 2, 2020
पार्टी में विभाजन की खबरों के बीच बुधवार को ओली ने कैबिनेट मंत्रियों सहित अपने प्रमुख विश्वासपात्रों के साथ बैठक की थी। एनसीपी की बुधवार की स्थायी समिति की बैठक के दौरान 17 सदस्यों ने ओली के इस्तीफे की मांग की। यह पहली बार है जब कुल 44 स्थायी समिति के सदस्यों में से 31 ओली के खिलाफ खड़े हुए हैं।
युवक की खुदकुशी के बाद सदमे में आई महिला दोस्त ने भी फंदा लगाकर दी जान, जानिए वजह
बुधवार को अस्पताल में भर्ती थे ओली
बुधवार शाम सीने में दर्द की शिकायत के बाद केपी शर्मा ओली को काठमांडू के शहीद गंगालाल नेशनल हार्ट सेंटर में भर्ती कराया गया था। उनके प्रेस सलाहकार सूर्या थापा ने बताया कि अस्पताल में भर्ती होना उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच का एक हिस्सा था। मार्च के अंत में ओली की हृदय गति बढ़ने पर उन्हें त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल (TUTH) में भर्ती कराया गया था। बता दें कि इस साल मार्च में ही ओली ने अपने गुर्दे का प्रत्यारोपण करवाया था।
Leave a Reply