राजनीतिक संग्राम: आखिर कल्याण ने क्यों काटी योगी की बात, करोड़ों हिंदुओं का जीता दिल

लखनऊ. अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट के एलान के बाद ट्रस्ट में कौन शामिल हो कौन नहीं इसको लेकर बयानबाजी शुरू हो गयी है। ट्रस्ट में दलित का जगह मिलने की घोषणा का सीएम योगी ने स्वागत किया तो पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि दलित ही नहीं पिछड़े वर्ग के लोग भी रामभक्त होते हैं इसलिए उन्हें भी ट्रस्ट में जगह मिलनी चाहिए। एक तरह से यह बयान देकर राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह ने अपने लिए ट्रस्ट में जगह सुरक्षित करने का संकेत दिया है। उनके इस बयान के तमाम निहितार्थ निकाले जा रहे हैं।

कल्याण के बयान के निहितार्थ

Image result for YOGI
बीजेपी वरिष्ठ नेता और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कहा कि केवल दलित ही नहीं, पिछड़े भी रामभक्त होते हैं। ऐसे में उन्हें भी राम मंदिर ट्रस्ट में जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए ट्रस्ट के ऐलान के साथ ही मस्जिद के लिए योगी सरकार द्वारा जमीन आवंटित करने के फैसला स्वागत योग्य है। गौरतलब है कि राम मंदिर आंदोलन में कल्याण सिंह की बड़ी भूमिका रही है और विवादित ढांचे के गिराये जाने के बाद इन्हें अपनी सरकार भी गंवानी पड़ी थी। पिछड़ों से संबंधित बयान देकर कल्याण सिंह ट्रस्ट में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराना चाहते हैं।

हर्ष, उत्कर्ष और आनंद का अवसर: योगी आदित्यनाथ

Image result for YOGI
सीएम योगी ने कहा पांच दशकों की प्रतीक्षा के बाद अब शीघ्र ही भव्य-दिव्य मंदिर में हमारे आराध्य प्रभु श्री राम विराजमान होंगे। यह हर्ष-उत्कर्ष व आनंद-उल्लास का अवसर है। उन्होंने कहा आज का दिन ऐतिहासिक है। श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की पहली शिला दलित समाज के श्री कामेश्वर चौपाल जी ने रखी थी। ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ ट्रस्ट के 15 सदस्यों में भी एक सदैव दलित समाज से होगा।

करोड़ों हिंदुओं का जीता दिल: केशव
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, प्रधानमंत्री ने श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास का एलान कर करोड़ों हिंदुओं का दिल जीत लिया। उनमें सनातन आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार कर दिया है। मौर्य ने कहा कि रामजी के आशीर्वाद से ही इस ट्रस्ट की घोषणा का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को मिला, जो बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं। काशी और अयोध्या का अद्भुत पौराणिक संबंध हैं। रामजी के काज में काशी का महत्वपूर्ण योगदान होता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*