राजनीति: ममता बनर्जी राष्ट्रगान के वक्त कुर्सी पर बैठी रही, बीजेपी नेता पुलिस में की शिकायत

मुंबई। बीजेपी के खिलाफ विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने मुंबई गई बंगाली की मुख्यमंत्री ममता को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। ममता बनर्जी के खिलाफ मुंबई के एक बीजेपी नेता ने पुलिस में राष्ट्रगान के अपमान की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि बनर्जी ने राष्ट्रगान बैठकर गया। वे कुर्सी से नहीं उठीं। यह राष्ट्रगान का अपमान है। साथ ही कहा गया कि वे थोड़ा राष्ट्रगान गाकर रुक जाती थीं। इस मामले में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने शिवसेना और एनसीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या खुद को राष्ट्रवादी बताने वाली शिवसेना और अपने नाम में राष्ट्रवादी लगाने वाली NCP ममता बनर्जी के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगी? क्या राजनीतिक सहूलियत के चलते देश की अस्मिता और चिह्नों का अपमान सही है?

पश्चिम बंगाल में तीसरी बार सरकार बनाने के बाद ममता बनर्जी के तेवर आक्रामक हैं। वे 30 नवंबर को दो दिनी दौरे पर मुंबई पहुंची थीं। 1 दिसंबर को उन्होंने NCP सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने सिविल सोसायटी मीटिंग कर समाज के विभिन्न वर्गों से मुलाकात करके भाजपा के खिलाफ लामबंद होने की अपील की थी।

ममता ने बुधवार को नरीमन पॉइंट स्थित वाईबी चव्हाण सेंटर में समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठक की थी। इसमें फिल्मी हस्तियों के साथ ही समाजसेवी और अन्य लोग भी शामिल हुए। लोगों से भरे हॉल में ममता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के खिलाफ तमाम मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि कैसे मोदी सरकार ने उन्हें कलंकित करने और फंसाने की कोशिश की। उन्होंने पीएम केयर्स को एक स्कैंडल बताया। ममता ने कहा कि यदि सभी क्षेत्रीय पार्टियां साथ आती हैं तो भाजपा (BJP) को हराना बेहद आसान होगा।

ममता बनर्जी ने यहां बयान दिया कि कांग्रेस नेतृत्व वाला UPA अब कोई गठबंधन नहीं है। इसका कोई अस्तित्व नहीं है। इसकी कांग्रेस ने आलोचना की है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा है कि किसी भी पार्टी का ये सोचना कि वह कांग्रेस के बिना बीजेपी को हरा सकती है, महज के एक सपना है। हर कोई भारतीय राजनीति की सच्चाई जानता है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता बनर्जी को पागल तक कह दिया है। उन्होंने कहा कि ममता ने अब ज्यादा पागलपन शुरू कर दिया है। उनको लगता है कि पूरा हिंदुस्तान ममता-ममता कर रहा है, लेकिन बंगाल ममता नहीं है और ममता बंगाल नहीं हैं। बीजेपी और ममता दोनों मिले हुए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*