दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालक हुए केजरीवाल के खिलाफ, विरोध में लगाया ऐसा पोस्टर

नई दिल्ली। दिल्ली में कभी अरविंद केजरीवाल को खुलकर सपोर्ट करने वाले ऑटो रिक्शा चालकों ने अब केजरीवाल के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है। ऐसा दावा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें दिल्ली के ऑटो रिक्शा चालकों ने अपनी गाड़ियों पर केजरीवाल सरकार के खिलाफ पोस्टर्स लगाए हैं।

आपको बता दें कि ट्विटर पर ट्वीट की गई तस्वीरों में केजरीवाल सरकार द्वारा दी जा रही फ्री बिजली-पानी के खिलाफ पोस्टर लगे हैं। इसके अलावा नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में भी पोस्टर लगाए गए हैं।

पोस्टर में लिखा है कि, ‘फ्री बिजली, फ्री पानी…सिर्फ मार्च तक की है कहानी’, वहीं एक दूसरे पोस्टर में लिखा है कि, ‘CAA ने दिलाई पहचान..मोदी ने लौटाया हिंदू-सिख का खोया सम्मान।’

इन पोस्टरों से साफ से है कि जो ऑटो रिक्शा चालक अपनी गाड़ियों पर कभी केजरीवाल के पोस्टर लगाकर पूरी दिल्ली में उनका प्रचार करते दिखाई देते थे, अब उन्हीं में से लोग भाजपा का प्रचार करते दिखाई दे रहे हैं और केजरीवाल का विरोध भी।

वायरल हो रही तस्वीरों से साफ है कि ये केजरीवाल के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। इससे उन्हें चुनावों में नुकसान उठाना पड़ सकता है। केजरीवाल की मुसीबतों का पिटारा यही नहीं बंद होता, शाहीन बाग में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर मनीष सिसोदिया का समर्थन करने वाला बयान भी आम आदमी पार्टी की परेशानी बढ़ा सकता है।

आपको बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होगा और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। ऐसे में सभी दलों की तरफ से चुनाव प्रचारों में जान फूंकने की कोशिश की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*