
मथुरा। ग्राम प्रधान के परिवार की दबंगई से आये दिन ग्रामीण परेशान हैं। शिकायत करने के बाद भी दोषी के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। इसी तरह की दबंगई का मामला बल्देव ब्लाक के गांव दौलतपुर में देखने को मिला। जहां दो साल पूर्व ग्राम प्रधान ने पीडित का अधूरा शौचालय स्वच्छ भारत अभियान के दौरान बनवाया था। उसे उसने जैसे तैसे पूरा बनवाया था। इससे क्षुब्ध होकर प्रधान के भाई ने उसका शौचालय तोड़ दिया, बल्कि उसकी पत्नी के साथ अभद्रता की। अब न्याय पाने के लिए पीडित ग्रामीण दर-दर की ठोकरें खा रहा है।
थाना बलदेव के अंतर्गत गांव दौलतपुर निवासी राजेन्द्र ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 2 साल पूर्व उसके मकान में एक शौचालय बनाया गया। वह भी अधूरा। उसने जैसे-तैसे शौचालय का निर्माण पूरा किया। उसका शौचालय पूरा बनना ग्राम प्रधान के भाई को अखर गया। उसने बताया कि रविवार को उसके घर पर गांव प्रधान का भाई आया। ट्रैक्टर से उसका शौचालय तोड़ दिया और उसकी पत्नी के साथ अभद्रता करते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी। उसके द्वारा पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की है।
Leave a Reply