मौलाना साद को पांचवीं बार नोटिस भेजने की तैयारी

  • दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच पहले चार बार जारी कर चुकी है नोटिस
  • मौलाना साद ने हर बार सवालों के जवाब आधे अधूरे और गोल माल दिए

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तबलीगी जमात के मरकज के प्रमुख मौलाना साद को एक बार फिर से नोटिस भेजने की तैयारी कर ली है. यह पांचवीं बार होगा, जब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच मौलाना साद को नोटिस जारी करने की तैयारी में है. इससे पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच चार बार मौलाना साद को नोटिस भेज चुकी है.

सूत्रों के मुताबिक मौलाना साद ने चौथे नोटिस में भी कई सवालों के जवाब नहीं दिए गए. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चौथे नोटिस में मरकज की वेबसाइट दिल्लीमरकज डॉट कॉम पर डाले जाने वाले वीडियो की भी जानकारी मांगी थी. मौलाना साद ने हर नोटिस पर अधूरी और गोल मोल जवाब दिया है. मौलाना साद कई बार ऑडियो बयान भी जारी कर चुका है.

मौलाना साद ने ई-मेल के जरिए आजतक के सवालों के जवाब भी दिए थे, जिसमें उसने अपनी कोरोना जांच कराने की बात कही थी. हालांकि दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को अब तक मौलाना साद की कोरोना जांच की रिपोर्ट तक नहीं मिली है. क्राइम ब्रांच की जांच टीम के 4 सदस्य भी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं.

इसके अलावा क्राइम ब्रांच के अन्य 5 पुलिस कर्मियों की कोरोना जांच की रिपोर्ट नहीं आई है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के पहले कोरोना पॉजिटिव पुलिस कर्मी ने 19 तारीख को अपनी जांच कराई थी, जो 28 तारीख को कोरोना पॉजिटिव निकला था. उसकी जांच रिपोर्ट भी 10 दिन बाद पुलिस को मिली थी. मरकज मामले की जांच कर रहे क्राइम ब्रांच के सदस्यों के कोरोना के चपेट में आने के बाद दो दर्जन से ज्यादा सदस्यों को सेल्फ क्वारनटीन किया गया है.

इसके चलते मरकज मामले की जांच कर रही क्राइम ब्रांच की टीम को न सिर्फ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि उन पर कोरोना के चपेट में आने का खतरा भी मंडरा रहा है. आपको बता दें कि मार्च में दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में जलसे का आयोजन किया गया था, जिसमें देश-विदेश के काफी जमाती शामिल हुए थे.

इनमें से कई जमातियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है और जमातियों को खोजकर क्वारनटीन किया जा रहा है. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद समेत अन्य के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है और जांच कर रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*