जकार्ता । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी एशिया के तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में इंडोनिशया की राजधानी जकार्ता पहुंचे। जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। जकार्ता में भारतीय समुदाय ने पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। मोदी इंडोनिशिया में दो दिन रुकेंगे। इसके बाद वे यहां से मलेशिया और सिंगापुर जाएंगे। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री इस दौरान तीनों देशों के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इसमें रक्षा समेत कई अहम मुद्दों पर करार हो सकते हैं। इंडोनेशिया में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जोको विडोडो से मुलाकात करेंगे और व्यापार और निवेश सहित अलग अलग क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करेंगे। दोनों नेता कई कार्यक्रमों में साथ साथ भाग लेंगे जिनमें सीईओ बिजनेस फोरम की बैठक भी शामिल है। राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ पीएम मोदी पतंग उड़ाने के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद दोनों अर्जुना चैरियट और इस्तिकलल मस्जिद जाएंगे। फिर पीएम मोदी भारतीय समुदाय के लोगों से संवाद करेंगे। इंडोनेशिया के बाद पीएम मोदी मलेशिया और सिंगापुर जाएंगे। इस दौरे से देश की एक्ट ईस्ट नीति को और बढ़ावा मिलेगा।
Leave a Reply