प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर जयंती पर हरियाणा को दी बड़ी सौगातें

PM मोदी ने हरियाणा को दी सौगातें

यूनिक समय, नई दिल्ली। हरियाणा को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण सौगातें मिलीं। अंबेडकर जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने हिसार और यमुनानगर का दौरा कर राज्य को पांच बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी।

प्रधानमंत्री ने हिसार में महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखी और “संकल्प की उड़ान” कार्यक्रम के तहत हिसार से अयोध्या के लिए सीधी हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह फ्लाइट सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। इसके अलावा हिसार से जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी सप्ताह में तीन फ्लाइट्स चलाई जाएंगी, जिससे राज्य की हवाई संपर्क क्षमता को बड़ा बल मिलेगा।

410 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला नया एयरपोर्ट टर्मिनल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें यात्री टर्मिनल, कार्गो टर्मिनल और एटीसी भवन शामिल हैं। इसे दो वर्षों में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

इसके बाद पीएम मोदी यमुनानगर पहुंचे, जहां उन्होंने 800 मेगावाट क्षमता वाली नई थर्मल पावर यूनिट की आधारशिला रखी। यह यूनिट 233 एकड़ क्षेत्र में स्थापित की जाएगी और इसकी लागत करीब 8,470 करोड़ रुपये है। प्रधानमंत्री ने ‘गोबरधन’ योजना के तहत यमुनानगर के मुकरबपुर गांव में एक संपीड़ित बायोगैस प्लांट की भी नींव रखी।

इस मौके पर पीएम मोदी ने रेवाड़ी बाईपास परियोजना का भी उद्घाटन किया, जो भारतमाला परियोजना के अंतर्गत 1,070 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस अवसर को राज्य के विकास के एक नए युग की शुरुआत बताया और कहा कि यह दौरा हरियाणा के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। यह दिन हरियाणा के लिए न केवल विकास की नई सौगातें लेकर आया, बल्कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि भी सिद्ध हुआ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*