Lockdown: देशभर में हो रही चर्चा पर जानिए PM मोदी का क्या है कहना, आगे बढ़ेगा या नहीं

देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लॉकडाउन लागू होने की अटकलें फिर से शुरू होने लगी है, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन को लेकर कई खबरें वायरल हो चुकी है, वहीं ऐसे में कोरोना से तीन सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली ने लॉकडाउन पर केंद्र के फैसले को ही मानने की बात कही है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार तीनों राज्यों ने लॉकडाउन लगाने संबंधित खबरों का खंडन किया है।

कोरोना का कहर: क्रिकेटर शाहिद अफरीदी को हुआ कोरोना संक्रमण, खिलाड़ी कर रहे हैं दुआ

इन राज्यों में लॉकडाउन लगाए जाने को लेकर केंद्र के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम न जाहिर करने के शर्त पर बताया कि लॉकडाउन पर केंद्र सरकार के फैसले को अभी तक किसी ने चुनौती नही दी है और न ही इसपर अपना विचार केंद्र को बताया है, इसलिए लॉकडाउन लागू किया जाना संभव नहीं है।

देश में मरीजों की संख्या 3 लाख के करीब- देशभर में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या 3 लाख के करीब पहुंच गयी है, जबकि मृतकों की संख्या भी 9000 के आसपास पहुंच चुकी है. बीते 24 घंटे में 10900 से अधिक केस सामने आये हैं, जबकि 350 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

राजनीति में बड़ा उलटफेर: भाजपा का ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़ा दाव, 13 घंटे के मंथन के बाद बनी रणनीति

पीएम मोदी करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात- पीएम नरेंद्र मोदी 16 और 17 जून को राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे. पीएम और सीएम के बीच में बातचीत दो चरण में होंगे, पहले चरण में 16 जून को 21 राज्यों के साथ और दूसरे चरण में 17 जून को 15 राज्यों के साथ बातचीत करेंगे।

अनदेखी: छह दिन तक पड़ा रहा मजदूर का शव, कारण था पंचानामा नहीं किया!

https://uniquesamay.com/story-labour-dead-body-for-six-days-due-to-not-having-panchnama/

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*