PM नरेन्द्र मोदी का आज रात 8 बजे राष्ट्र को सम्बोधन, कर सकते हैं Lockdown पर बड़ा ऐलान

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। देश में कोरोना वायरस के चलते लागू लॉकडाउन के बीच यह पीएम मोदी का चौथा राष्ट्र के नाम संबोधन होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर हैंडल पर आज के राष्ट्र के नाम संबोधन की जानकारी दी गई।

मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी आज अपने संबोधन में आगे कैसे दो गज की दूरी को बनाए रखा जाए, कैसे एक दूसरे का हाथ पकड़कर आगे बढ़ा जाए और माइग्रेंट मजदूरों के मसलों पर बात कर सकते हैं. इसके अलावा आर्थिक गतिविधियों को कुछ जगहों में शुरू करने को लेकर भी पीएम मोदी कुछ ऐलान कर सकते हैं.

कल यानी 11 मई को पीएम मोदी ने राज्यों के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी, जिसमें कोरोनावायरस से निपटने से लेकर 17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन को लेकर अहम बातें हुईं. इस मीटिंग के बाद पीएम मोदी का आज देश को संबोधित करना कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*