प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक, बिटकॉइन को लेकर किया था ट्वीट

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल हैक करने के मामले में ट्विटर ने बयान जारी किया है। ट्विटर के प्रवक्ता ने बताया कि हमारे पास प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ कम्युनिकेशन के लिए 24X7 लाइनें खुली हैं। ट्विटर ने कहा कि जैसे ही हमें इस हैंकिंग के बारे में पता चला, हमारी टीम ने प्रभावित अकाउंट को सेफ करने के लिए तुरंत आवश्यक कदम उठाए। ट्विटर के मुताबिक उनकी अबतक की जांच से पता चला है कि इस समय तक किसी और अकाउंट के प्रभावित होने के कोई संकेत नहीं मिले हैं।

ट्विटर के मुताबिक इस हैकिंग में ट्विटर के इंटरनल सिस्टम का इस्तेमाल नहीं हुआ है। यानी, कंपनी की तरफ से कोई चूक नहीं हुई है। इस बार मोदी के अकाउंट की हैकिंग में पिछले बार से अलग पैटर्न फॉलो किया गया। 2020 में दुनिया के टॉप नेताओं का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था। इसके लिए का इस्तेमाल किया गया था। लेकिन इस बार दूसरे पैटर्न का इस्तेमाल किया गया है।

गौरतलब है कि शनिवार-रविवार रात 2 बजकर 11 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर अकाउंट कुछ समय के लिए हैक कर लिया गया था। इससे एक ट्वीट किया गया कि भारत ने बिटकॉइन को आधिकारिक रूप से कानूनी मान्यता दे दी है। बाद में प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने कहा कि ट्विटर के सामने हमने मामला उठाया, जिसके बाद अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया। पीएमओ ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर हैंडल कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था। PMO ने कहा कि जिस वक्त पीएम मोदी का अकाउंट हैक रहा, उस दौरान शेयर किए गए किसी भी ट्वीट को नजरअंदाज किया जाए। हैकर्स ने इस ट्वीट में यह भी दावा किया गया कि भारत ने आधिकारिक तौर पर 500 बीटीसी खरीद लिए हैं और उन्हें अपने निवासियों के बीच वितरित कर रहा है। इस संबंध में एक लिंक भी शेयर किया गया। इस पर कई यूजर ने कहा कि अकाउंट हैक हो गया है।

क्रिप्टो पर भारत का कड़ा रुख
भारत ने क्रिप्टो करंसी पर कड़ा रुख अपनाया है। केंद्र सरकार के क्रिप्टो करंसी पर एक विधेयक पेश करने की संभावना है और उसने चिंता जताई है कि उनका इस्तेमाल निवेशकों को भ्रामक दावों के साथ लुभाने और आतंकी गतिविधियों के वित्तपोषण के लिए किया जा सकता है।

सितंबर 2020 में भी हैक हुआ था पीएम की वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट
बिटकॉइन को प्रमोट करने के लिए हैकर्स और फ्रॉड पीएम मोदी के अकाउंट पर पहले भी अटैक कर चुके हैं। सितंबर 2020 में उनकी पर्सनल वेबसाइट से जुड़ा ट्विटर अकाउंट हैक हुआ था। हैकर्स ने ट्वीट करके PM केयर्स फंड में बिटकॉइन डोनेट करने को कहा था। हैकर्स ने ट्वीट करके लिखा था कि यह अकाउंट ‘जॉन विक’ ने हैक किया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*