मुंबई: आंख मारकर अपने एक वीडियो से रातों-रात मशहूर हुईं प्रिया प्रकाश वारियर के फैंन्स लंबे समय से उनका बड़े पर्दे पर इंतजार कर रहे हैं. आंख के एक इशारे से उन्होंने लोगों को अपना दीवाना बना लिया था, अब वो अपने फैन्स के लिए लेटेस्ट सरप्राइज लेकर आई हैं. प्रिया प्रकाश वारियर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लव हैकर्स’ की शूटिंग कर रही हैं। शूटिंग की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। फिल्म में प्रिया एक ऐसी लड़की का किरदार निभा रही हैं जो साइबर क्रिमिनल्स का शिकार बन जाती हैं। शूट से वायरल हो रही इन फोटोज में प्रिया काफी ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने ग्रीन कलर का आउटफिट पहना हुआ है। अब इन फोटोज को देखकर फैन्स उनकी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।
मयंक प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रिया के साथ सिद्धार्थ महाजन लीड रोल में हैं। ‘लव हैकर्स’ एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है जिसमें साइबर क्राइम से जुड़ी लोगों की समस्या दिखाई जाएंगी। फिल्म का दूसरा शेड्यूल मुंबई में शुरू हो चुका है।
बता दें कि प्रिया ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म ‘ओरू अदार लव’ से की थी। फिल्म के एक वीडियो ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया था, जिसमें वह आंख मारती हैं।
प्रिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी कई फोटोज शेयर करती हैं। प्रिया के इंस्टाग्राम पर 7.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
Leave a Reply