
प्रिया प्रकाश वर्रिएर किस वीडियो अपने विंक स्टाइल( आंख मारना) से रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश वॉरियर तो आपको याद ही होंगी।
नई दिल्ली। अपने विंक स्टाइल( आंख मारना) से रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बनीं प्रिया प्रकाश वॉरियर (Priya Prakash Varrier) तो आपको याद ही होंगी। साल 2018 में प्रिया ने अपने आंख मारने वाले वीडियो से लाखों लड़कों दिल जीत लिया था। उस वीडियो ने प्रिया को काफी पॉपुलैरिटी दिलाई और वो ‘विंक गर्ल’ के नाम से पहचानी जानी लगीं। आलम ये था की फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर से लेकर व्हॉट्सऐप तक हर तरफ बर प्रिया का वीडियो वायरल हो रहा था।
अब ‘विंक गर्ल’ का एक और वीडियो सामने आया है जो कई लड़कों दिल तोड़ सकता है, लेकिन…अगर लड़के उस वीडियो को पूरा ना देखें तो! दरअसल, मलयालम एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने दोस्त को किस करना चाहती हैं, लेकिन नहीं कर पाती हैं।
वीडियो में आपको दिखेगा की पहले प्रिया और उनके दोस्त सिनु सिद्धार्थ एक दूसरे की तरफ प्यार से देखते हैं, फिर थोड़ा पास आते हैं, और जैसे की प्रिया उन्हें किस करने के लिए आगे बढ़ती हैं तभी उनका दोस्त अपना चेहरा साइड हटाकर बोतल से पानी पीने लगता है, जिसके बाद प्रिया काफी उदास हो जाती हैं। वैसे अगर आप वीडियो को गौर से देखेंगे तो दिखेगा की प्रिया अपनी पहली फिल्म ‘ओरू अदार लव’ की ड्रेस में में बैठी हैं। इस स्कूल ड्रेस में ही प्रिया का विंक वाला वीडियो वायरल हुआ था।
Leave a Reply