यूनिक समय, मथुरा। के आर डिग्री कॉलेज के पूर्व प्रो. डॉ. पी एल यादव के पुत्र मनोज कुमार सिंह को भारतीय सेना की आर्मी सर्विस कोर की सप्लाई व ट्रांसपोर्ट का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है । वह वर्तमान में भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट जनरल के पद पर कार्यरत हैं, इससे पहले भारतीय सेना के साथ पिछले 37 वर्षो से कार्यरत हैं तथा कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार सिंह भारतीय सेना के इस सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाले मथुरा के इकलौते निवासी हैं ।
श्री सिंह ने अपनी प्राथमिक शिक्षा रामकृष्ण विवेकानंद शिशु निकेतन वृन्दावन से ग्रहण की। फिर उनका दाखिला सैनिक स्कूल नैनीताल में हो गया। वर्ष 1983 में वो भारतीय सेना में अधिकारी के तौर पर नियुक्त हो गए, उन्होंने अपनी सेवा काल में कश्मीर, लद्दाख, पोखरण, वा अन्य कई महत्वपूर्ण स्थानों और पदों पर कार्य किया ।
सरल स्वभाव वाले लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार सिंह ने भारतीय सेना में अपनी सेवा पूर्ण होने के बाद मथुरा- वृंदावन में ही रहने की इच्छा जताई। कहा की वे अपना सेना का कार्यकाल पूरा करने के उपरांत ब्रजवासियों की सेवा करेंगे। युवाओं को सेना में शामिल होने के लिए प्रेरित करेंगे, उन्होंने कहा कि वह किसानों के लिए भी कार्य करेंगे । लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार सिंह पोलो के भी खिलाड़ी हैं जिसमे वो भारतीय सेना की टीम का नेतृव भी कर चुके हैं । सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता सार्थक चतुर्वेदी ने मथुरा का गौरव बढ़ाने वाले सेना के अधिकारी को बधाई दी।
Leave a Reply