नगर की कांशीराम आवासीय कालोनी में रहने वाले लोगों के दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने कालोनी के फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों से संबंधित कागजात लेकर जांच प्रक्रिया पूरा करने के लिए कहा है। इसके लिए पुलिस ने अध्धा पुलिस चौकी पर कैंप लगाया और लोगों के कागजातों का सत्यापन किया। पुलिस की इस कार्रवाई से आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों में हड़कंप है।
पिछले दिनों कुछ लोगों ने एसएसपी मथुरा से वृंदावन के कांशीराम आवासीय कालोनी के फ्लैट में आपराधिक किस्म लोगों के संरक्षण पाए जाने की शिकायत की थी। इसके बाद वृंदावन पुलिस ने 3 मई को छापामार कार्रवाई कर जांच की। एसएसपी के आदेश पर वृंदावन पुलिस ने कालोनी के लोगों के सत्यापन का कार्य शुरू किया है।
पुलिस एक-एक फ्लैट की छानबीन करने के साथ वहां रह रहे लोगों के कागजात एवं पहचान संबंधी दस्तावेजों को खंगाल रही है। पुलिस ने 750 फ्लैटों में से 300 लोगों के आवंटन संबंधी कागजात के साथ उनके आधार कार्ड की जांच पड़ताल की है। अध्धा पुलिस चौकी प्रभारी चंद्रपाल के अनुसार जांच में पता चलेगा कि फ्लैट का असली मालिक कौन है और कितने लोगों ने किराए पर फ्लैट दे रखे हैं। इससे आपराधिक किस्म के लोगों पर अंकुश लग सकेगा।
Leave a Reply