नई दिल्ली। भारत की तरफ से की गई कार्रवाई में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद को बड़ा नुकसान हुआ है। न्यूज 24 को सूत्रों से जानकारी मिली है कि 12 मिराज-2000 विमानों के हमले में आतंकी मसूद अजहर का भाई यूसुफ अजहर मारा गया है। विदेश सचिव ने जानकारी दी कि बालाकोट में जिस आतंकी कैंप को निशाना बनाया गया, वह कैंप मौलाना यूसुफ उर्फ उस्ताद गौरी चला रहा था, जो जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर का साला है।
आज सुबह साढ़े 3 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर एक हजार किलो बम गिराए हैं। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ यह कहा जा रहा है कि भारतीय विमान 3 से 4 किलोमीटर अंदर ही घुस पाए और फिर वापस चले गए। लेकिन मिराज 2000 की स्पीड खुद पाकिस्तान के सभी दावों की पोल खोलकर रख दी है। मिराज 2000 की अधिकतम रफ्तार 2,000 किलोमीटर प्रति घंटा है, जिसका सीधा मतलब यह हुआ कि इस विमान को एलओसी से बालाकोट मात्र 60 किलोमीटर दूर है और यहां तक पहुंचने में मात्र 2 मिनट का समय लगेगा।
भले ही पाकिस्तान की ऑर्मी और वहां की सरकार अपने देश के लोगों को गुमराह करने में लगी रहे, लेकिन वह तथ्य को झूठला नहीं सकती। भारतीय वायुसेना ने मात्र 21 मिनट में इस ऑपरेशन को खत्म किया, जिसका सीधा मतलब है कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के अंदर जाकर आतंकियों को सबक सीखाया। वहीं भारतीय वायुसेना ने भी जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान के बालाकोट पर हवाई हमला किया और यह वह बालाकोट है तो पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा का हिस्सा है। एबटाबाद से बालाकोट 60 किलोमीटर दूर है। एबटाबाद में ही ओसामा बिन लादेन मारा गया था।
आपको बता दें कि भारत ने पुलवामा हमले के बदला लेते हुए PoK में करीब 1000 किलो बम गिराकर करीब 200 आतंकियों को मार गिराया। वायुसेना के इस ऑपरेशन के लिए 12 मिराज-2000 एयरक्राफ्ट का प्रयोग किया, जिसके बाद आतंकी कैंप पूरी तरह तबाह कर दिए गए। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया।
Leave a Reply